गन्‍ना कि‍सानों को मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत, 8000 करोड़ का राहत पैकेज मंजूर

गन्ना किसानों को बकाया भुगतान के लिए मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है. किसानों के लिए करीब 8000 करोड़ रुपए के पैकेज को मंजूरी मिल गई है. बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने शुगर सेक्टर के राहत पैकेज को मंजूरी दी है. कैबिनेट ने चीनी के लिए 29 रुपए प्रति किलो के न्यूनतम मूल्य के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है. साथ ही कैबिनेट ने चीनी के 30 लाख टन बफर स्टॉक को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा चीनी मि‍लों की एथनॉल प्रोडक्‍शन की क्षमता को बढ़ाने और एथनॉल की खरीद कीमत में 6 से 7 रुपए का इजाफा करने का फैसला भी लि‍या गया है.

एथनॉल क्षमता बढ़ने के लिए कर्ज को मंजूरी
कैबिनेट ने एथनॉल क्षमता बढ़ाने पर 4,500 करोड़ रुपए के कर्ज को मंजूरी दी है. इसके अलावा एथेनॉल की कीमत बढ़ाने का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया है. कैबिनेट ने एथेनॉल की कीमतों में 6-7 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जो अभी 40.85 रुपए प्रति लीटर है. इससे चीनी मि‍लें जल्‍द से जल्‍द गन्‍ना कि‍सानों को पेमेंट कर सकेंगी.

Comments are closed.