बिहार सरकार करेगी 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी शिक्षकों को सेवानिवृत

पटना : बिहार सरकार अब अपने को युवा करने की तैयारी कर रही है l इस का पहला कदम वो शिक्षा विभाग से शुरु कर रही है l सरकार ने यह फैसला किया है की 50 साल से ऊपर के शिक्षकों को और शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों को पहले खुद सेवानिवृत होने का मौका देगी अगर वो ऐसा नहीं करते तो उनको जबरदस्ती सेवानिवृत किया जायेगा l 

ऐसा करने के पीछे सरकार का कहना है की ऐसा विभाग को नए तरीके से तैयार और मुस्तैद करना है l इस का विचार इस साल मेट्रिक और इंटर मे आये ख़राब रिजल्ट के बाद आया था l इस पर आज फाइनल निर्णय नितीश कुमार ने आज शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर इस पर निर्णय लिया l  

इस फैसले का अमल सबसे पहले उन पर होगा जीन के स्कूल से रिजल्ट अच्छा नहीं आया l साथ ही सभी स्टूडेंट्स को क्रेडिट कार्ड के तहत छात्रों को लोन देने किआ लिए एक सोसाइटी भी बनाई जाएगी l यह फैसला बैंकों के लापरवाही को देखते हुए लिया जा रहा है l 

 

 

 

Comments are closed.