भुल्लर ने फिजी इंटरेनशनल गोल्फ का खिताब जीता

फिजी  । भारत के गगनजीत भुल्लर ने फिजी इंटरनेशनल गोल्फ टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और 17वें होल पर सप्ताह का सबसे बेहतरीन शॉट खेलते हुए खिताब अपने नाम किया। भुल्लर के करियर का यह नौवां एशियन टूर खिताब है। नाटाडोला बे चैम्पियनशिप गोल्फ कोर्स पर उन्होंने दबाव में बेहतरीन खेल दिखाया

और ग्रीन के बाहर से शानदर चिप खेलते हुए ईगल-थ्री लगाया। भुल्लर को ईगल-थ्री के जरिए आखिरी होल पर उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलिया के एंथोनी क्वाले पर एक शॉट का लाभ भी मिला। उन्होंने 18वें होल पर सीधा ग्रीन में शॉट लगाया और अपनी बर्डी को होल के करीब पहुंचाया

और फिर असान से टैप इन के जरिए 14 अंडर पर 274 का स्कोर बनाते हुए खिताब अपने नाम किया। भुल्लर से दो शॉट पीछे रहकर दिन की शुरुआत करने वाले क्वाले ने अपने बैक नाइन में तीन बर्डी और दो ईगल के साथ भारतीय खिलाड़ी के सामने चुनौती पेश की। हालांकि, इसके बाद भी वह भुल्लर को हराने में कामयाब नहीं हो पाए। दक्षिण अफ्रीका के मेजर विनर अर्नी ईल्स और न्यूजीलैंड के बेन कैम्पबल संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर रहे।

Comments are closed.