एयू बैंक ने कोरोना पीड़ितों के लिए किया 5 करोड़ रु. का योगदान

न्यूज़ डेस्क : एयू बैंक ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए 5 करोड़ रु. का योगदान किया है जिसमें ‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष’  के लिए 2 करोड़ रु. का योगदान; दिल्ली और महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर रीलिफ़ फण्ड में 51- 51 लाख रु. का योगदान और राजस्थान सरकार को भीलवाड़ा में टेस्टिंग फैसिलिटी के लिए सहयोग शामिल हैI इसके अलावा कोविड-19 से निपटने के लिए एयू बैंक अपने विभिन्न सी.एस.आर. कार्यक्रमों द्वारा 2 करोड़ रु. से अधिक की सहायता प्रदान कर रहा हैI

 

 

पिछले दो हफ़्तों में एयू बैंक की सी.एस.आर. टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों की ज़रुरतें समझकर वहाँ के लिए उपयुक्त प्रयास  प्रारंभ किये हैं जिसमें शामिल हैं मुंबई और पुणे में मेडिकल फैसिलिटी की सुविधा और 11 राज्यों में फैले अपने ब्रांच नेटवर्क के द्वारा 25,000 ज़रूरतमंद परिवारों को राशन किट भेंट करनाI इसके अलावा जयपुर, मुंबई आदि शहरों में एयू बैंक एक लाख ज़रुरतमंद लोगों को भोजन दे रहा है और अनेक फ्रंटलाइन वर्कर्स को मेडिकल किट भी भेंट कर रहा है जिसमें मास्क, ग्लोव, पर्सनल प्रोटेक्टिव एक्विपमेंट और सेनीटाईज़र शामिल हैंI एयू बैंक ने देश के कई शहरों में ज़िला प्रशासन के साथ मिलकर 35 सार्वजनिक आई.सी.ई. वाहन भी चला रखे हैं जो की उन क्षेत्रों में ज़रुरत का सामान बाँट रहे हैंI एयू बैंक ने दो ऑनलाइन डोनेशन कैंपेन भी शुरू किये हैं जिसमें बैंक के कर्मचारी लगातार योगदान कर रहे हैंI

 

 

पीड़ितों की मदद के लिए किये जा रहे अपने प्रयासों के बारे में बात करते हुए बैंक के एम.डी. और सी.ई.ओ. श्री संजय अग्रवाल ने कहा, “एक आवश्यक सेवा प्रदाता के रूप में एयू बैंक हमेशा भारत सरकार और देशवासियों के साथ खड़ा हैI साथ ही कोरोना से लड़ने के लिए हो रहे प्रयासों में भी हम लगातार सरकार का सहयोग करने के लिए पहल कर रहे हैंI हमारे बैंक के सभी कर्मचारी इन प्रयासों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है ख़ासकर हमारी एयू फाउंडेशन टीम जो अलग-अलग क्षेत्रों की ज़रूरतों को समझकर उसके अनुसार सहयोग कार्यक्रम बना रही हैI जिस तरह से देशवासी सोशल डिस्टेंसिंग के प्रयासों में एकजुट हुए हैं, मुझे पूरा विशवास है कि वही जज़्बा सभी देशवासी सामाजिक सरोकार में भी दिखायेंगे जो हमें इस महामारी से हुए नुकसान से जल्द ही उबार देगाI”

 

 

Comments are closed.