पत्थर और नरेंद्र मोदी से नहीं डरता : राहुल गाँधी

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी की कार पर पत्थर से हमला किया गया l यह हमला तब हुआ जब वो बाढ़ प्रभावित बनासकाठा के दौरे पर थे l यह हमला तब हुआ जा राहुल गुजरात मे थे, और यह हमला इस लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योकि यह हमला गुजरात मे हुए l राहुल को कोई चोट नहीं आई परन्तु इस हमले से चोट राजनीती पर तो पहुची ही है l 

बनासकांठा के इस हमले पर SP ने कहा की राहुल जब लाल चौक से धानेरा हेलिपैड जा रही थे तब यह एक आदमी ने उनकी कर पर पथराव किया, इस हमले मे उनकी गाडी के पीछे का सीसा टूट गया l इस हमले मे राहुल को कोई चोट नहीं पहुची l पुलिस ने कहा की एक व्यक्ति को हिरासत मे लिया गया है l 

वही बनासकांठा मे राहुल जब भाषाण  देने पहुचे तो प्रदर्शन करियो ने उन को बोलने नहीं दिया उनको काले झंडे दिखाए जिस के बाद वो अपने भासन को छोटा कर वह से चले गए l वह पर प्रदर्शन करियो ने मोदी के समर्थन मे नारेबाजी भी की l गुजरात मे आये बाढ़ मे सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका बनासकांठा है जहा अभी तक 61 लोगो की मौत हो गई है l कुछ दिन पहले ही मोदी भी गुजरात प्रभावित इलाके का दौरा किये थे l परन्तु आज हुए हमलों को कांग्रेस राजनितिक हमला कह रही है और कांग्रेस ने यह आरोप लगाया है की बीजेपी के गुंडों ने हमला किया है l 

 

 

Comments are closed.