एशिया कप का पहला मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश में होगा

दुबई । आईसीसी ने एशिया कप 2018 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। दुबई में होने वाले इस टूर्नामेंट का पहला मैच 15 सितंबर को श्रीलंका तथा बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। वहीं मौजूदा चैम्पियन भारत 18 सितंबर को क्वालीफायर मुकाबला खेलेगा। इसके बाद अगले दिन 19 सितंबर को उसका सामना पाकिस्तान से होगा। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें का खेलना तय है।

छठीं टीम का फैसला, यूएई, सिंगापुर, ओमान, नेपाल, मलेशिया और हांगकांग के बीच होने वाले क्वालीफाइंग मुकाबले से होगा। गुप ए में भारत, पाकिस्तान के साथ क्वालीफाई करने वाली टीम को स्थान दिया गया है। जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर चार के लिए क्वालीफाई करेंगी। खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार यह टूर्नामेंट एकदिवसीय प्रारुप में खेला जाएगा। ऐसे में सभी मैच 50-50 ओवरों के होंगे।

एशिया कप 2018 का कार्यक्रम इस प्रकार है:
ग्रुप स्तर:
15 सितंबर : बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (दुबई)
16 सितंबर : पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर (दुबई)
17 सितंबर : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (अबु धाबी)
18 सितंबर : भारत बना क्वालीफायर (दुबई)
19 सितंबर : भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
20 सितंबर : बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (अबु धाबी)

सुपर फोर:
21 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (दुबई), ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता (अबु धाबी)
23 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता (दुबई), ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (अबु धाबी)
सेमीफाइनल
25 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी विजेता (दुबई)
26 सितंबर : ग्रुप ए उप विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (अबु धाबी)
फाइनल
28 सितंबर : फाइनल (दुबई)।

Comments are closed.