एपल ने भारत में लॉन्च किया Apple One, जाने क्या खास है इसमें

न्यूज़ डेस्क : एपल ने अपनी नई सेवा भारत में लॉन्च कर दी है। एपल की इस सेवा का नाम Apple One है जो कि एक सब्सक्रिप्शन आधारित सेवा है। इस एक ही सर्विस के तहत आपको Apple Music, Apple TV+, Apple Arcade और iCloud स्टोरेज जैसी सेवाएं मिलेंगी। Apple One  को भारत में दो वेरियंट में पेश किया गया है जिनमें निजी और फैमिली प्लान शामिल हैं।

 

 

निजी पैक की कीमत 195 रुपये प्रति महीने है, जबकि फैमिली पैक की कीमत 365 रुपये प्रति महीने रखी गई है। 195 रुपये वाले प्लान में Apple Music, Apple TV+, Apple Arcade और iCloud की 50 जीबी स्टोरेज मिलेगी, वहीं 395 रुपये वाले फैमिली पैक में Apple Music, Apple TV+, Apple Arcade और iCloud की 200 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फैमिली पैक में छह लोगों के साथ आईडी शेयर की जा सकेगी। 

 

 

Apple One के लिए कैसे करें साइनअप

एपल वन में साइनअप के लिए आपको एप स्टोर पर जाना होगा। इसके बाद अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें। इसके बाद सब्सक्रिप्शन के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद Try it now और फिर Get Apple One का विकल्प मिलेगा। लॉन्चिंग ऑफर के तहत कंपनी आपको एक महीने की सेवा फ्री में दे रही है।

 

Comments are closed.