एप्पल आईओएस 11.2.1 अपडेट करेगा कई बग्स को ठीक, जानिए कैसे करें इनस्टॉल

नई दिल्ली। इस महीने की शुरुआत में एप्पल ने आईओएस 11.2 फिक्स का अपडेट जारी किया था। यह अपडेट आईफोन, आईपैड्स और आईपॉड्स में आ रही ऑटो रीबूट की परेशानी को ठीक करने के लिए किया गया था। लेकिन इस बग को ठीक करने की जल्दी में इंजीनियर्स ने एक लूपहोल को नजरअंदाज कर दिया था। इस लूपहोल से घर पर रह रहे यूजर्स की सुरक्षा को खतरा है।

आईओएस 11.2 में सुरक्षा की कमी है, जो होमकिट एप को प्रभावित करता है। होमकिट एप घर में मैनेज हो रहे स्मार्ट गैजेट्स को कंट्रोल करता है। इस कमी से कोई भी हैकर दरवाजे के स्मार्ट लॉक को तोड़कर घर में प्रवेश का सकता है। अब एप्पल ने 11.2.1 अपडेट पेश किया है। सभी आईफोन, आईपैड और आईपॉड यूजर्स को इस अपडेट को तुरंत इनस्टॉल करने की सलाह दी जा रही है।

आईओएस 11.2.1 अपडेट को आईफोन, आईपैड या आईपॉड में कैसे करें इनस्टॉल :

आईट्यून्स से कैसे करें अपडेट:

  • सबसे पहले अपने आईफोन या आईपैड का आईक्लॉउड या आईट्यून्स के जरिए बैकअप ले लें।
  • मैक या पीसी पर आईट्यून्स लांच कर लें।
  • ध्यान रहे की आपके पास आईट्यून्स का लेटेस्ट वर्जन हो। अबाउट में जाएं और अपडेट्स के लिए चेक करें या आईट्यून्स विजिट करें।
  • अपने आईफोन, आईपैड या आईपॉड को प्लग-इन करें।
  • आईफोन, आईपैड या आईपॉड के टॉप लेफ्ट नेविगेशन पर क्लिक करें।
  • चेक फॉर अपडेट बटन पर क्लिक करें। आप रिस्टोर पर भी क्लिक कर सकते हैं। अगर आप पूरा फोन क्लीन कर के अपडेट करना चाहते हैं।
  • अपडेट मिलने के बाद डाउनलोड पर क्लिक करें और टर्म्स और कंडीशंस पर एग्री क्लिक कर दें ।
  • अपने पासकोड का इस्तेमाल कर के अपनी डिवाइस को अनलॉक करें।

इसके बाद आपकी डिवाइस अपडेट हो जाएगी और पुराने वर्जन में आने वाले बैग भी ठीक हो जाएंगे।

Comments are closed.