एक अनाथ जिसने अपने परिवार को अपनाया

ज़ी टीवी दिखा रहा है एक आदर्श बेटे की कहानी जो तमाम मुश्किलों के बावजूद अपने परिवार को बांधे रखता है
15 जनवरी 2019 से शुरू हो रहा नया शो ‘राजा बेटा‘, हर सोमवार से शनिवार शाम 6.30 बजे प्रसारित किया जाएगा, सिर्फ ज़ी टीवी पर l

 

मंुबई,  जनवरी 2019। उसमें वो खासियत है जो पूरे परिवार को एक साथ बांधे रखे… वो काबिलियत है जो सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दे… उसमें वो सारी खूबियां हैं, जो परिवार में एक औरत की प्राथमिक जिम्मेदारी मानी जाती है। वेदांत एक ऐसा लड़का है जो त्रिपाठी परिवार के हर काम को अपना कर्तव्य मानकर पूरा करता है। शुरुआती प्राइमटाइम में दिखाया जाने वाला ज़ी टीवी का अगला शो ‘राजा बेटा‘ दर्शकों को वेदांत नाम के एक आदर्श पुरुष से रूबरू कराने जा रहा है। वेदांत एक उच्च शिक्षित स्त्रीरोग विशेषज्ञ (गायनेकोलॉजिस्ट) है, जिसे बचपन में ही त्रिपाठी परिवार के मुखिया गंगादत्त त्रिपाठी ने गोद ले लिया था। गंगादत्त अपने नाकारा बेटे रमेश की इच्छा के विरुद्ध उसे वेदांत की परवरिश करने को कहते हैं। एक बेपरवाह और हतोत्साहित करने वाले पिता के साये में, लेकिन अपने सौतेले दादा-दादी के प्यार में पला-बढ़ा वेदांत आगे चलकर एक सफल आदमी बनता है।

 

वेदांत वो सबकुछ हासिल करता है, जो रमेश नहीं कर पाए। वो अपने परिवार को कुछ ना कुछ देने के लिए हमेशा नए-नए बहाने ढूंढ़ता है, जबकि दूसरी ओर, उसके परिवार ने कभी उसे अपना नहीं समझा और वो सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए उसके पास आते हैं। वेदांत में ऐसे आदर्श गुण हैं, जिससे अक्सर अपनों को ही ईष्या, असुरक्षा और नाराजगी होने लगती है और वो अपने ही लोगों के शोषण का शिकार होता है। क्या वेदांत का यह प्यार उसकी तकदीर बदलेगा? क्या उसे कोई ऐसा मिलेगा जो उससे सच्चा प्यार करे? यह तो वक्त ही बताएगा। सोबो फिल्म्स के निर्माण में बना ‘राजा बेटा‘, 15 जनवरी से शुरू हो रहा है, जिसका प्रसारण हर सोमवार से शनिवार शाम 6.30 बजे, ज़ी टीवी पर किया जाएगा।
ज़ी टीवी की बिजनेस हेड अपर्णा भोसले कहती हैं, ‘‘हमने 2018 का समापन शानदार तरीके से किया, जिसमें हमने दर्शकों को सोशल ड्रामा से लेकर हल्का-फुल्का मनोरंजन और सुपरनैचुरल फेंटेसी थ्रिलर्स तक, अलग-अलग तरह की सामग्री दिखाईं। अब हम दर्शकों के सामने एक अनूठा कॉन्सेप्ट ‘राजा बेटा‘ पेश करके 2019 की शुरुआत कर रहे हैं। यह शो इस पारंपरिक सोच को तोड़ता है कि एक औरत ही परिवार को साथ रखती है।

 

यह एक आदर्श पुरुष के बारे में है, जो जन्म से अनाथ है, और जिसे एक परिवार ने गोद लिया है लेकिन अंत में वो उसी परिवार को अपनाता है। पारंपरिक तौर पर जिसे एक औरत की जिम्मेदारी माना जाता है, उसे वेदांत निभाता है। वो समाज में फैले लिंगभेद को चुनौती देगा और देशभर के हजारों पुरुषों के सामने एक सकारात्मक मिसाल पेश करेगा। इस इंटेंस, इमोशनल फैमिली ड्रामा के साथ हम अपना शुरुआती प्राइमटाइम मजबूत बनाना चाहते हैं।‘‘

सोबो फिल्म्स की प्रोड्यूसर स्मृति शिंदे कहती हैं, ‘‘राजा बेटा के साथ हम हिंदी फिक्शन के स्पेस में अपना प्रोडक्शन डेब्यू करने जा रहे हैं। हालांकि ज़ी नेटवर्क के साथ हमारा रिश्ता तब का है, जब मैंने ज़ी मराठी के लिए ‘तुझ्यात जीव रंगला‘ बनाना शुरू किया था। ‘राजा बेटा‘ एक ऐसे अनाथ की कहानी है, जिसे उसके सौतेले पिता की इच्छा के खिलाफ परिवार में गोद लिया जाता है। इसका नतीजा यह होता है कि वो एक नकारात्मक माहौल में पलता है, जहां परिवार के सदस्य कभी भी उसे अपना नहीं समझते। लेकिन अपने सौतेले दादा-दादी से मिले प्यार के चलते वो हमेशा सकारात्मक रहता है और एक आदर्श पुरुष बनकर सामने आता है। वो अपने इस परिवार को हमेशा कुछ ना कुछ देता रहता है, जिसका नाम मिलने से वो खुद को हमेशा इस परिवार का ऋणी समझता है। हम जयपुर में इस शो की शूटिंग कर रहे हैं और हमारे पास शानदार कलाकार हैं, जो अपने किरदारों में बड़ी खूबसूरती से उतर गए हैं और अपनी भूमिका बढ़िया तरीके से निभा रहे हैं। मैं ज़ी टीवी के साथ जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और हमें उम्मीद है कि इस नए शो के साथ हम चैनल के साथ अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाएंगे।‘‘

 

इस शो में एक युवा और बेहद काबिल गायनेकोलॉजिस्ट वेदांत त्रिपाठी का रोल निभा रहे हैं हैंडसम एक्टर राहुल सुधीर, जो इस शो से टेलीविजन में डेब्यू करने जा रहे हैं। उनके साथ खूबसूरत नवोदित अभिनेत्री संभाबना मोहंती, पूर्वा मिश्रा के रोल में होंगी। पूर्वा एक जवान, आत्मनिर्भर और दिल से महिलावादी लड़की है, जो अपने सिद्धांतों और मान्यताआंे पर चलती है। एक्टर फेनिल उमरीगर इस शो में पूर्वा की बहन पंखुड़ी के रोल में नजर आएंगी।

एक्टर राहुल सुधीर कहते हैं, ‘‘वेदांत रिश्तों और पारिवारिक मूल्यों का चैंपियन है। चूंकि वो जन्म से ही अनाथ हो गया था, तो उसे उन रिश्तों का सौभाग्य नहीं मिला, जो हम सभी के साथ जन्म से जुड़े होते हैं। उसने हमेशा यह कोशिश की है कि उसका परिवार उसे प्यार करे, उसे अपनाए, लेकिन उसके परिवार ने कभी उसे अपना नहीं माना। वेदांत के किरदार के जरिए मैं एक आदर्श पुरुष से जुड़ी आम धारणा बदलना चाहता हूं, ताकि लोग घर में एक मर्द के रोल को नई रोशनी में देखें। इसके अलावा शो की कहानी बेहद दिलचस्प है और आपका दिल छू लेती है।‘‘ वे आगे बताते हैं, ‘‘टेलीविजन पर यह मेरा पहला ब्रेक है और मैं ऐसी परफॉर्मेंस के लिए अपना बेस्ट दे रहा हूं जिसे दर्शक खूब पसंद करें।‘‘

एक्टर संभाबना मोहंती कहती हैं, ‘‘मैं टेलीविजन के जरिए खुद को हमेशा एक एक्टर के रूप में खोजना चाहती थी, अब ‘राजा बेटा‘ जैसे शो का हिस्सा बनकर मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं इसमें पूर्वा का किरदार निभा रही हूं, जो पक्के इरादों वाली एक आत्मनिर्भर लड़की है। उसके अपने सिद्धांत हैं और वो अपने परिवार से बहुत प्यार करती है। इस शो के कॉन्सेप्ट और आॅफ-बीट कहानी ने मुझे काफी आकर्षित किया, जो हमारे समाज में पुरुषों की भूमिका से जुड़े मिथकों को तोड़ती है। मैं पहली बार टेलीविजन पर काम कर रही हूं और मुझे अपने इस नए सफर को लेकर बहुत-सी उम्मीदें हैं।‘‘

फेनिल उमरीगर कहती हैं, ‘‘मैं इस शो में पंखुड़ी का किरदार निभा रही हूं। वो बहुत प्यारी लड़की है और अपनी बहन और दादी से उसका खास लगाव है। वो हमेशा अपनी बहन की मदद करती है और हर बात के लिए उसके पास ही जाती है। मैं न सिर्फ इस शो के लिए उत्साहित हूं बल्कि मुझे इस बात की भी खुशी है कि मैं एक बार फिर ज़ी टीवी के साथ काम कर रही हूं। इस चैनल पर मेरा पिछला शो ‘काला टीका‘ था। उस शो में मुझे गौरी के किरदार में बहुत सराहा गया था। मैं उम्मीद कर रही हूं कि ‘राजा बेटा‘ में भी मुझे दर्शकों से इसी तरह का प्यार और रिस्पांस मिलेगा।‘‘

क्या प्यार वेदांत की तकदीर बदलेगा और उसे वो प्यार मिलेगा, जिसका वो सच्चा हकदार है? क्या उसका परिवार कभी उसकी अहमियत समझेगा और उसे वही प्यार और चाहत देगा जिसका वो सही मायनों में हकदार है?
‘राजा बेटा‘ शुरू हो रहा है 15 जनवरी से, हर सोमवार से शुक्रवार शाम 6ः30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।

 

Comments are closed.