अफगानिस्तान मुद्दे पर अमेरिका ने की कतर से चर्चा

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कतर के विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी के साथ अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा की। श्री ब्लिंकन ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से लोगों को विमान से निकालने में मदद करने के लिये कतर का धन्यवाद भी किया।

 

 

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने यह जानकारी दी। श्री प्राइस ने रविवार को जारी बयान में कहा, ”विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन ने कतर के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी के साथ अफगानिस्तान की स्थिति पर आज चर्चा की। श्री ब्लिंकन ने क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर मजबूत साझेदारी और अफगानिस्तान से अमेरिकी नागिरकों की सुरक्षित निकासी मे सहायता करने के लिये कतर को धन्यवाद किया।”

Comments are closed.