दिल्ली की गर्मी कर देगी बेहाल, पारा पहुंचेगा 40 पार

नई दिल्ली । अगले दो दिन दिल्ली वासियों को तीखी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। बुधवार को अधिकतम तापमान जहां 40 डिग्री रह सकता है, वहीं बृहस्पतिवार को यह बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है। हालांकि, इन दो दिनों के बाद गर्मी से राहत भी मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार 26 और 27 अप्रैल को आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 27 से 30 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं।

मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि बुधवार को यह 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है। पालम का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा। पालम के अलावा लोधी रोड में अधिकतम तापमान 38.2, रिज में 39.3, आया नगर में 39.4, डीयू में 38.9, जफरपुर में 38.8, मंगेशपुर में 38.4, नरेला में 39.1 और नजफगढ़ में 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 से 48 घटों तक दिल्ली-एनसीआर में हवा की दिशा बदलेगी और गति भी कम होगी। मंगलवार से दक्षिण पूर्व से गर्म हवा का दिल्ली आना शुरू हो गया है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बुधवार को फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है।

26 अप्रैल को इसका असर दिल्ली में देखने को मिल सकता है। 27 अप्रैल को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है। अभी तक अप्रैल में 13 एमएम (मिलीमीटर) से अधिक बारिश हो चुकी है। ऐसे में यदि 27 अप्रैल को बारिश होती है तो दिल्ली में इस माह सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हो सकती है।

Comments are closed.