भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मैच जीत कर एकदिवासिये मैच में बना नंबर एक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पांचवा और अंतिम एकदिवसीय मैच नागपुर में खेला गया l पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बैटिंग का फैसला किया l ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाए l

इसमें डेविड वारनर 53 रन, फिंच 32 रन, हेड 42 रन, और स्टोइनिस ने 46 रन के अलावा किसी ने खास बल्लेबाजी नहीं की l  भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट जसप्रीत बुमराह ने दो हार्दिक पांड्या ने एक केदार जाधव ने एक और सबसे सफल अक्षर पटेल ने 3 विकेट हासिल किए l 

वापस बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत अच्छी रही रहाने 61 रन और रोहित शर्मा ने शानदार 125 रन बनाये l कोहली 39 रन बनाकर आउट हुए और भारत ने यह मैच 42.5 ओवर में 3 विकेट पर 243 रन बनाकर जीत लिया l इस जीत के साथ ही भारत एकदिवसीय मैच के नंबर एक पर आ गया है l ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जम्पा ने दो और नाथन ने 1 विकेट लिए l 

मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा को घोषित किया गया l 

Comments are closed.