पीएम मोदी नें संगम में डुबकी लगाने के बाद,5 स्वच्छा कर्मियों के पैर धोए

प्रयागराज : पीएम नरेंद्र मोदी नें संगम में डुबकी लगाई। उसके बाद  वह गंगा पंडाल पहुंचे। जहां उन्होंने 5 स्वच्छा कर्मियों के पैर धोए। पैर धोने के बाद उन्होने कहा कि, ‘आज जिन सफाईकर्मी भाईयों और बहनों के चरण धुलकर मैने वन्दना की है, वो पल मेरे  साथ रहेगा जीवनभर रहेगा। उनका आशीर्वाद, उनका स्नेह आप सभी का आशीर्वाद मुझपर ऐसे ही बना रहे, ऐसे ही मैं आपकी सेवा करता रहूं, यही मेरी कामना है।’

 

पीएम मोदी ने सफाईकर्मियों के पांव पखार कर सामाजिक समरसता का भी संदेश दिया। कल्पना में भी ऐसे सम्मान की उम्मीद न करने वाले पांचों कर्मचारी निशब्द थे, बस नम आंखें ही बोल रहीं थीं। कुंभ नगरी के गंगा पंडाल के इस नजारे को देखकर अन्य सफाईकर्मियों तथा स्वच्छाग्रहियों की भावनाएं ऊफान पर थीं तो मोदी ने भी इसे अपने जीवन का सबसे अविस्मरणीय पल बताया।

 

पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल त्रिवेणी मार्ग गंगा पंडाल पहुंचे। वह यहां से स्वच्छ और सुरक्षित कुंभ का संदेश दिया। स्वच्छाग्रहियों और सुरक्षा कर्मियों को उन्होंने सम्मानित भी किया।

Comments are closed.