फेसबुक स्टोरी फीचर पर कर रहा नया परीक्षण

नई दिल्ली :  फेसबुक अपने स्टोरी फीचर पर एक नया परीक्षण कर रहा है, जिसकी मदद से स्टोरी फीचर में लिंक सेड किया जा सकेगा। यह ठीक वैसे होगा जैसा कि फेसबुक न्यूजफीड में होता है। यह जानकारी फ्रांस की एक वेबसाइट ने दी है,

जिसमें बताया गया कि फेसबुक अपने स्टोरीज फीचर की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए उसमें लिंक शेयर करने के फीचर पर परीक्षण कर रहा है। फेसबुक स्टोरीज का प्रतिदिन 15 करोड़ यूजर इस्तेमाल करते हैं और उसे देखते भी हैं। कंपनी इस लोकप्रियता को भुनाने के लिए स्टोरीज में लिंक शेयर करने का विकल्प देना चाहती है।

स्टोरीज में लिंक शेयर करने पर स्टोरी की हैडिंग और उसका इंट्रो एक खास अंदाज में आ जाता है, जो देखने में भी अच्छा लगता है। फेसबुक के मुताबिक स्टोरीज भविष्य में सोशल मीडिया शेयरिंग का नया प्लेटफॉर्म होगा। इसके अलावा फेसबुक स्टोरीज में और भी नए फीचरों को शामिल करेगा।

हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि यह फीचर किस देश में सबसे पहले जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि फेसबुक के स्टोरी ने आम लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल कर ली है लेकिन अभी भी वह इंस्टाग्राम के स्टोरीज के बराबर नहीं पहुंच पाया है।

Comments are closed.