नोटबंदी: 1000 के 99 % नोट वापिस आये- रिज़र्व बैंक

नई दिल्ली: रिज़र्व बैंक ने बुधवार को बताया की एक हज़ार के करीब 99 % नोट बैंकिंग सिस्टम मे वापिस आ गए है l सिर्फ 1.4 प्रतिसत नोट ही बैंक में वापिस नहीं आये है l केंद्रीय बैंक ने कहा कहा था की नोटबंदी से पहले एक हज़ार रुपये के 632.6 करोड के नोट चलन में थे l जिनमे से मात्र 8.9 करोड नोट प्रणाली में वापिस नहीं आए l इस तरह 8900 करोड रुपये केंद्रीय बैंक में वापिस आ गए है l 

सरकार ने 500 रुपये के नोट की जगह पर नए नोट शुरु किये है परन्तु 1000 रुपये के नए नोट जरी नहीं किये उसकी जगह पर सरकार ने 2000 के नोट का चलन शुरु कर दिया था l 31 मार्च 2016 के अंत में चलन में 500 के नोटों की संख्या 1570.7 करोड थी l रिपोर्ट के अनुसार 2016-2017 में नोटों के प्रिंटिंग करने की लगत दुगुना हो गया है l इस साल 7965 करोड है जो पिछले वित वर्ष मे 3421 था l 

 

 

Comments are closed.