27 जुलाई को सदी का सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण

कोलकाता । पृथ्वी के बड़े हिस्से पर सदी का सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण27-28 जुलाई की दरम्यानी रात को एक घंटा 43 मिनट का होगा। भारत सहित विश्व के बड़े हिस्से में इस खगोलीय घटना को देखा जा सकेगा। देश में चंद्रग्रहण की शुरुआत 27 जुलाई को भारतीय समयानुसार रात 11:54 बजे से होगी।

यह इस सदी का सबसे लंबी अवधि का पूर्ण चंद्रग्रहण होगा। चार दिन बाद ही 31 जुलाई को मंगल और पृथ्वी के बीच की दूरी 5।76 करोड़ किलोमीटर रह जाएगी।

साल 2003 के बाद यह पहला मौका होगा जब लाल ग्रह पृथ्वी के इतना करीब होगा। उस दौरान इन दोनों ग्रहों के बीच की दूरी 5।57 करोड़ किलोमीटर रह गयी थी। उस रात पूरे भारत में नग्न आंखों से मंगल का दीदार किया जा सकेगा।

Comments are closed.