आजाद हुआ मोशुल, IS का खात्मा l

मोशुल (एजेंसी): आज इराक के प्रधानमंत्री मंत्री हैदर अल अब्दी ने ऐलान किया की इराक के शहर मोशुल से आतंकी संगठन आईएस का सफाया हो गया है l सुरक्षा बल के चीफ कमांडर हैदर अल आज मोशुल पहुचे उन्होने जवानों और जनता को जीत की बधाई दी l   

मोशुल IS का गढ़ मन जाता रहा है l आईएस प्रमुख बगदादी यहाँ कितनी बार देखा गया है l मोशुल हार के बाद आईएस के अब कमजोर होने की संभावना दीख रही है l यह आईएस की अब तक की सब से बड़ी हार है l पिछले साल अक्टूबर से अमरीकी सेना के नेतृत्व मे इराकी सेना आईएस के साथ लड़ाई कर रही थी सेना को जनुवरी से वह कुछ सफलता मिलनी शुरु हो गई थी l यहाँ सेना ने हवाई हमले और ज़मीनी जंग लड़ी और एक लम्बी लड़ाई के बाद आज सेना को आईएस से मोसुल को मुक्त करने मे सफलता मिली है l इस हमले मे हजारो नागरिको की भी मौत हो गई l

आतंकी अंतिम दिन भी लड़ाई लादे परन्तु हार देख कर भाग खड़े हुए आज भी लगभग 30 आतंकी मारे गए l इस युद्ध मे हजारों आतंकी मरे गए है l  इस लड़ाई मे मोशुल शहर को बहुत नुकसान हुआ है और वो खंडहर की तरह हो गया है l परन्तु अभी भी यह संभावना है की आईएस आतंकी कही ना कही से हमला जरुर करेंगे l अभी आईएस प्रमुख बगदादी को पकड़ना भी एक चुनौती l 

Comments are closed.