देश के 100 पुल खतरनाक कभी भी हो सकता है हादसा : गडकरी

नई दिल्ली :लोकसभा में नितिन गडकरी ने आज बहुत ही संवेदनशील जानकारी देते हुए कहा की देश के 100 पूल गिरने की कगार पर है, और इन पर तुरंत धयान देने की जरुरत है l उन्होने कहा की रोड ट्रांसपोर्ट एवं हाईवे मिनिस्ट्री ने देश के 1.6 लाख पूलों की सेफ्टी ऑडिट पूरा कर लिया गया है l इनमें 100 पूल ऐसे है जो कभी भी गिर सकते है l उन्होने कहा की सरकार ने पूरे देश में जितने भी पूल है सब का सर्वेक्षण किया की उनकी वर्तमान स्थिति क्या है l इस सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद यह पता चला है की देश मे 100 खतरनाक पूल है जो कभी भी खतरे को आमन्त्रित कर सकते है l
इस दौरान गडकरी ने यह पिछले साल महाराष्ट्र मे हुए एक घटना का जिक्र किया, जिसमे कोंकण इलाके में सावित्री नदी पर बना ब्रितिश्कालिन पूल गिर गया था l   
गडकरी ने सदन को जानकारी दी की सरकार ने इस घटना के बाद एक स्पेशल प्रोजेक्ट लांच किया थाl जिसके जरिये पूलों और पूलियो के बारे मे जानकारी इकठा की गए l सरकार ने यह कदम भविष्य मे ऐसी घटना को रोकने के लिए किया l साथ ही गडकरी ने देश मे रोड प्रोजेक्ट्स मे हो रही देरी पर कहा की इस का कारण भूमि अधिग्रहण, अतिक्रमण, और इन्वेरोंमेंट क्लेअरेंस है l परन्तु सरकार  ने इनमें से बहुत से मामलों को सुलझा लिया है l 
 

Comments are closed.