1.75 अरब डॉलर घटा देश का विदेशी मुद्रा भंडार

मुंबई । 29 जून को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.757 अरब डॉलर घटकर 406.05 अरब डॉलर पर आ गया। इससे पिछले सप्ताह में यह 2.254 अरब डॉलर गिरकर 407.81 अरब डॉलर रहा था।

पिछले 11 सप्ताह में एक सप्ताह को छोड़कर 10 सप्ताह इसमें गिरावट रही है। गत 08 जून को समाप्त सप्ताह में यह लगातार सात सप्ताह की गिरावट से उबरकर 87.95 करोड़ डॉलर बढ़कर 413.11 अरब डॉलर पर पहुंचा था।

रिजर्व बैंक द्वारा जारी आँकड़े के अनुसार, 29 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 1.78 अरब डॉलर घटकर 380.71 अरब डॉलर रहा। इस दौरान स्वर्ण भंडार 3.8 करोड़ बढ़कर 21.36 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

केंद्रीय बैंक ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 87 लाख डॉलर गिरकर 2.48 अरब डॉलर पर आ गया और विशेष आहरण अधिकार 52लाख डॉलर घटकर एक अरब 48 करोड़ 63 लाख डॉलर पर रहा।

Comments are closed.