सुषमा ने किया KNOW INDIA PROGRAMME पोर्टल लॉन्च l

शनिवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने KNOW INDIA PROGRAMME (KIP) पोर्टल लॉन्च किया l यह पोर्टल 18 -30 साल के भारतीयों के लिए लॉन्च किया गया l 

विदेश मंत्रालय की सयुक्त सचिव वानी रोवा ने कहा -KIP लॉन्च करने के पीछे का मकसद है की देश की युवा अपने देश के इतिहास को जाने l इस पोर्टल पर कैंडिडेट सीधा अप्लाई कर सकते है l पहले इस कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए इंडियन एम्बेसी को अप्लाई करनी पड़ती थी l 

यह 2004 में शुरु किये गई इस प्रोग्राम का मकसद गिरमिटिया देशो को परेफरेंस दि जाती है l गिरमिटिया का मतलब वो देश होते है जहाँ ब्रिटिश इंडियन लोगो को अपनी कॉलोनी मे ले जा कर बसाए थे l ज्यादा संख्या मे यह लोग अफ्रीका और कैरबियन देशो मे ले गए थे l 

इस के 40 एडिशन है और इस के तहत 1293 लोगो ने विजिट की थी l 

 

 

Comments are closed.