राष्ट्रपति चुनाव ; मीरा कुमार होंगी कोविंद के सामने

राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मेद्वारो का सम्बन्ध बिहार से l एक बिहार की निवासी तो दुसरे वहाँ वर्तमान राज्यपाल मतलब बिहार हमेशा की तरह इस बार भी भारत की राजनीत मे महत्वपूर्ण बना हुआ है l 

एक बार फिर राष्ट्रपति पद के लिए साझा उम्मीदवार की उम्मीद नहीं रही l कांग्रेस और अन्य 16 दलों ने साथ मिल कर मीरा कुमार को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है l हलाकिं बीजेपी उम्मीदवार कोविंद की जीत निश्चित है l मीरा कुमार सिर्फ एक सांकेतिक विरोध के लिए सभी विपकच ने एक हो कर मीरा कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है l

मीरा कुमार बिहार से आती है l मीरा कुमार इस के पहले भी लोक सभा स्पीकर रह चुकि है और वो देश की पहली महिला लोक सभा स्पीकर बनी l जगजीवन राम की बेटी और दलित होने का हमेशा फ़ायदा मिलता रहा मीरा कुमार को l 

जाने मीरा कुमार को :-

31 मार्च 1945  को जन्मी मीरा कुमार दलित जगजीवन राम की बेटी हैI यहाँ कांग्रेस ने बीजेपी के दलित कार्ड के सामने अपना दलित कार्ड खेला है l  अब देखना ये है की ये चुनावी दंगल कहा तक जाता है l  मीरा ने अपना राजनीति करियर 1985  से बिजनौर से संसद बन कर की l अभी तक मीरा पांच बार संसद बन चुकि है I मीरा ने कानून की पढाई की है पर वकालत कभी नही की l  मीरा 2009  में भारत के इतिहास में पहली  लोकसभा स्पीकर बनी और 2014  तक इस पद पर रही l पाकिस्तान में मीरा ने अपनी उर्दू के भाषण से सब को चौका दिया था l वर्ष 2014 में के बिहार के छेदी पासवान के सामने चुनाव हार गई थी l 

Comments are closed.