म.प्र. : 24 जिले,12 घंटे ,6.66 करोड़ पौधे रोपे, बना विश्व रिकॉर्ड l

शिवराजसिंह  सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना नर्मदा सेवा यात्रा जो लगभग एक सालों लम्बी योजना थी, जिस का उद्देश्य नर्मदा नदी का संरक्षण है l इस योजना की सुरुआत की घोषणा मुख्यमंत्री ने पिछले साल उज्जैन मे आयोजित सिंहस्त मे किया था l 

नर्मदा नदी को बचाने की इस पहल का पुरे प्रदेश एवं देश मे सराहना की गई और यह अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरे विश्व मे किसी भी नदी को बचानी की सबसे बड़ी योजना है l 

रविवार को इस योजना का समापन पौधे रोप कर किया गया l प्राप्त जानकारी के अनुसार कल का कार्यक्रम 24 जिलो मे आयोजित किया गया जिस मे 15 लाख लोगो ने 12 घंटे मे 6.66 करोड़ पौधे लगा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और नर्मदा नदी के संरक्षण की कसम खाई l 

लगभग 2 दर्जन से ज्यादा किस्मो के पौधे लगाये गए l इस अवसर पर शिवराज सिंह ने कहा की धरती को रहने लायक बनाये रखने के लिए एक इन्सान को कम से कम 5 पौधे जरुर लगाने चाहिए l 

Comments are closed.