पाकिस्तान की मुश्किल बढ़ाने मे लगी ट्रम्प सरकार l

पाकिस्तान नीति की समीक्षा कर रही ट्रम्प सरकार l 

अब अमेरिका को भी पाकिस्तान खतरा दिखता नज़र आ रहा है l अमरीका अब यह मान रहा है की पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी ISI के कारण ही अमेरिका अफगानिस्तान मे सफल नहीं हुई और ओशमा की खबर देने वाले डोक्टर को अभी भी पाकिस्तान ने इस्लामाबाद मे कैद कर रखा है l 

ट्रम्प ने खास तौर से पाकिस्तान की दी जाने वाली सहायता की समीक्षा करने और उस की पुरी जानकारी अपने पास बुलाई है l अमेरिका के विदेश मंत्री ने इस की जानकारी देते हुए कहा की अमेरिका पाकिस्तान नीति की समीक्षा कर रहा है l रिपब्लिकन संसद रोर्बेरक के सवाल पर की अमेरिका अभी भी पाकिस्तान को पैसा कुए दे रहा है के जवाब मे विदेश मंत्री ने यह जानकारी दी l 

उन्होने कहा पाकिस्तान के साथ अमेरिका का सम्बन्ध अफगानिस्तान और भारत प्रशांत क्षेत्र मे शांति और अस्थइतवा बहल करने पर निर्भर है l रिपब्लिकन संसद ने उम्मीद जाते है की पुरी दुनिया मे आतंक का स्त्रोत पाकिस्तान के खिलाफ ट्रूम सरकार उचित और सख्त कदम उठाएगी l 

Comments are closed.