तत्काल टिकट पर अब मिलेगा 50 % रिफंड, पढे और क्या होंगे बदलाव l

जीएसटी आज रात से लागु होने के बाद रेलवे मे भी बहुत सारे बदलाव आने वाले है l रेलवे के साथ AC का सफ़र महंगा हो जायेगा l भारतीय रेलवे के द्वारा किये गए कुछ बदलाव आम जनता को राहत भी देंगे l 

तत्काल टिकट अभी तक लेने के बाद वापिस नहीं होता था l परन्तु अब 1 जुलाई से तत्काल टिकट लेने के बाद उस को वापिस करने पर आधा पैसा वापिस होगा l यह सुविधा तत्काल टिकट लेने वालों के लिए बड़ी रहत है l अभी रेलवे ने इस का नोटिफिकेसन जारी नहीं किया है परन्तु यह कल से लागु होने ही घोषणा जारी की जा चुकि है साथ ही तत्काल टिकट के बुकिंग मे भी कुछ बदलाव किये जाएंगे l 

साथ ही अब 1 जुलाई से शताब्दी और राजधानी ट्रनो का टिकट भी अब पेपरलेस हो जायेगा यात्री को टिकट उन के मोबाइल नंबर पर भेजदिया जायेगा और यह रेलवे को पेपरलेस करने की तैयार्री का पहला कदम है l साथ ही हिंदी और अंग्रजी के अलावा अन्य भाषाओ मे भी टिकट देने की बेवस्था की जा रही है l 

साथ ही रेलवे एक फैसला करने जा रहा है जिस के तहत वेटिंग टिकट देने पर रोक लग सकता है l 

 

 

 

Comments are closed.