एयर इंडिया को खरीद सकता है :- टाटा ग्रुप

भारत सरकार के नियंत्रण वाली एयर इंडिया जो की लगातार घाटे मे जा रही है, सरकार इस को ले कर पिछले कुछ दिनों से इस के क़र्ज़ के बोझ को कम करने के प्रयासों पर चर्चा कर रही है l

सूत्रों की माने तो सिंगापुर एयरलाइन के साथ पार्टनरशिप में टाटा ग्रुप एयर इंडिया को खरीदने की संभावना तलाश कर रहा हैI 1953 में एयर इंडिया के राष्ट्रीकरण से पहले एयर इंडिया पर टाटा ग्रुप का ही आधिपत्य थाI सरकार से बातचीत में टाटा ग्रुप ने 51% हिस्सेदारी का प्रस्ताव दिया है I
वर्तमान मे टाटा सिंगापुर की ग्रुप के साथ इंडिया मे एयर एशिया ब्रांड नाम से एयरलाइन का संचालन कर रही है l एयर एशिया अभी साउथ इंडिया मे अपने पाँव जमाने मे लगी है और उस का विस्तार भी पुरे भारत मे करने की योजना है l
भारत मे टाटा ग्रुप को ही विमानन के क्षेत्र मे विशेष योगदान देने का श्रेय जाता है l एक जमाने मे जमशेद जी टाटा खुद यात्री विमान को उड़ाते थे क्योकि उस वक़्त पायलट की बहुत कमी थी l उनके बहुत सारे प्रयाशो के नतीजा के कारण आज भारत मे विमानन उद्योग है l
कुछ समय बाद भारत सरकार द्वारा अधिग्रहण करने के बाद टाटा ग्रुप इस क्षेत्र से बहार हो गई थी l

Comments are closed.