अमेरिका ने भारत को ड्रोन निर्यात के अनिवार्य लाइसेंस जारी किया l

अमेरिका के विदेश विभाग ने एक व्यान जारी कर कहा है की भारत को दिए जाने वाले 22 प्रीडेटर ड्रोन के निर्यात के लिए अवश्यक लाइसेंस जारी कर दिया गया है l यह मोदी के अमेरिका यात्रा के एक हफ्ते के अन्दर लिया गया फैसला है l इस ड्रोन के मिलन से हिंदमहासागर मे भारत की नेवी की ताकत बढ़ेगी l 

इस ड्रोन की खासियत है की यह आसमान से धरती की निगरानी करता है और यह एक फुटबॉल के साइज़ के वास्तु की भी उपर से निगरानी कर उस की जानकारी दे देगी l यह एक बार मे लगातार 18 घंटे की उड़न भर सकता है l इस के आने से भारत अब आसमान से भी निगरानी करने मे और ताकतवर हो जायेगा l 

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने अवश्यक DSP-5 gardiyan निर्यात लाइसेंस जारी कर दिया है l 

 

Comments are closed.