उन्नाव कांड के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर की वाई श्रेणी सुरक्षा खत्म

उन्नाव । उन्नाव के माखी गांव के चर्चित मामले में आरोपित बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर मुकदमा दर्ज होने के बाद शासन ने उनकी वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली। घर पर भी लगी गारद हटा दी गई। विधायक को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। इसमें एक एचसीपी व तीन सिपाही उनके आवास और तीन सिपाही अंगरक्षक के रूप में तैनात किए गए थे।

माखी की किशोरी द्वारा विधायक पर लगे आरोपों में मुकदमा दर्ज होने और सीबीआइ जांच शुरू होने के बाद शासन ने विधायक की वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली है। पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक गोरखनाथ सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर विधायक की वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस ली गई है।

Comments are closed.