वेबसाईट पर देखे जा सकेंगे मतगणना के नतीजे

जबलपुर। जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना के चक्रवार परिणामों की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा तैयार की गई विशेष वेबसाईट पर भी देखे जा सकेंगे। जिला ई-गवर्नेंस समिति द्वारा तैयार की गई इस वेबसाईट पर प्रत्येक चक्र की गणना पूरी होने के बाद अभ्यर्थीवार प्राप्त मतों की स्थिति को तत्काल अपडेट किया जायेगा। मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट पर भी देखे जा सकेंगे।

इस लिंक से भी गणना परिणाम देखे जा सकेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रत्येक चक्र की गणना पूर्ण होने के उपरांत प्रत्याशियों को प्राप्त मतों की स्थिति की जानकारी निर्वाचन आयोग की वेबसाईट पर तत्काल अपलोड की जायेगी, जिसे निरंतर अपडेट किया जाता रहेगा। कोई भी व्यक्ति इस वेबसाईट पर जाकर मतगणना की अद्यतन स्थिति प्राप्त कर सकता है।

Comments are closed.