विश्व बैंक १५२ महाविद्यालय की विकास योजना के लिए देगा २०४ करोड़

जबलपुर संभाग के कॉलेज भी शामिलजबलपुर संभाग के कॉलेज भी शामिलजबलपुर, ०८ जून । प्रदेश के चयनित १५२ महाविद्यालयों की संस्थागत विकास योजनाओं के लिये विश्व बैंक परियोजना प्रथम चरण में लगभग २०४ करोड़ देगा। विश्व बैंक सहायतित इस परियोजना में महाविद्यालयों और उच्च शिक्षा विभाग के मध्य एम.ओ.यू. किया जायेगा। महाविद्यालयों की आवश्यकतानुसार उन्हें औसतन ७ से १० करोड़ रुपये तक की राशि दी जायेगी।

उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया के प्रयासों से इन चयनित महाविद्यालयों में ६४ से ६९ तक अंक प्राप्त करने वाले ४० महाविद्यालयों को शामिल किया गया है। पहले ७० एवं ७० से अधिक अंक प्राप्त करने वाले ११२ महाविद्यालयों को ही इन्स्टीट्यूशनल डेव्हलपमेंट प्रोजेक्ट (आईडीपी) में शामिल किया गया था।

इस प्रोजेक्ट के तहत ४३८ महाविद्यालयों का मूल्यांकन किया गया। दूसरे चरण में ५० और महाविद्यालय शामिल होने की उम्मीद है।इसमें जबलपुर संभाग के जबलपुर जिले के शा. एम.के.बी. ऑर्ट्स एण्ड कॉमर्स कॉलेज, शा. श्यामसुंदर अग्रवाल कॉलेज सिहोरा, शा. कॉलेज पनागर, शा. महाकौशल आर्ट्स एण्ड कामर्स कॉलेज, शा. साइंस कॉलेज, शा. एम.एच. कॉलेज, शा. गर्ल्स कॉलेज रांझी और शा. कॉलेज बरेला को शामिल किया गया है।

कटनी के शा. कॉलेज बहोरीबंद, शा. तिलक कॉलेज, डिण्डौरी का शा. चन्द्रविजय कॉलेज, शा. कॉलेज मेहन्दवानी, नरसिंहपुर के शा. पीजी कॉलेज, शा. पीजी कॉलेज गाडरवाड़ा, शा. कॉलेज तेन्दूखेड़ा, छिन्दवाड़ा के शा. कॉलेज जुन्नारदेव, शा. साइंस कॉलेज पांर्ढुना, राजमाता सिंधिया शा. गर्ल्स कॉलेज, शा. कॉलेज बिच्छुआ, शा. डिग्री कॉलेज तामिया, शा. आर्ट्स कॉलेज सौंसर, शा.पीजी कॉलेज, शा. कॉलेज दमुआ, सिवनी के स्वामी विवेकानंद शा. कॉलेज लखनादौन, नेताजी सुभाषचन्द बोस शा. गर्ल्स कॉलेज, शा. आर्ट्स एण्ड कामर्स कॉलेज केवलारी, शा. डिग्री कॉलेज छपारा, मण्डला के रानी दुर्गावती पीजी कॉलेज, शा. कॉलेज भुआबिछिया, बालाघाट के जटाशंकर त्रिवेदी शा. पीजी कॉलेज, शा. शंकरलाल पटेल आर्ट्स एण्ड लॉ कॉलेज वारासिवनी, शा. कॉलेज तिरोदी, शा. कॉलेज मलाजखंड और शा. कॉलेज कटंगी को भी शामिल किया गया है।

Comments are closed.