वायदा में 294 फीसदी बढ़ा कॉटन स्टॉक

मुंबई । देश के सबसे बड़े वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के कॉटन स्टॉक में पिछले साल के मुकाबले इस साल जून में जोरदार 294 फीसदी का इजाफा हुआ है। पिछले साल जून में एमसीएक्स के पार कॉटन का स्टॉक महज 40,900 गांठ (170 किलो प्रति गांठ) था, जबकि जून 2018 में एक्सचेंज के स्टॉक में 1,61,000 गांठ कॉटन हो गया।

इस साल जून में पिछले साल के मुकाबले 57 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले साल जून में कॉटन का रोजाना औसत वॉल्यूम 2,605 लॉट्स (एक लॉट में 25 गांठ होता है) था, जबकि इस साल जून में औसत रोजाना वॉल्यूम बढ़कर 4,085 लाट्स हो गए। एमसीएक्स पर कॉटन में कारोबार का औसत रोजाना मूल्य जून 2017 में 132 करोड़ रुपये था, जबकि इस साल जून में यह 231 करोड़ हो गया।

पिछले साल जून में एमसीएक्स का औसत रोजाना ओपन इंटरेस्ट 7,822 लॉट्स था जबकि इस साल जून में यह 13,581 लॉट्स रहा और इस प्रकार इसमें 74 फीसदी का इजाफा हुआ।
एमसीएक्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ मृगांक परांजपे ने एक विज्ञप्ति में कहा,

एमसीएक्स पर कॉटन वायदा में लगातार मजबूती रही है और यह कॉटन मूल्य श्रंखला में अपने हितधारकों के लिए राष्ट्रीय बेंचमार्क मूल्य और प्रभावकारी जोखिम प्रबंधक औजार साबित हुआ है।

Comments are closed.