पनामा पेपर्स मामले में चार आरोपी

वाशिंगटन। पनामा पेपर्स मामले में अमेरिका में एक कंपनी से जुड़े चार लोगों को आरोपी बनाया गया है। इन चारों पर कंपनी के माध्यम से कर चोरी करने मैं लोगों की मदद करने का आरोप है। चारों आरोपी कानूनी कंपनी मोसेक फोंसेका से जुड़े हुए हैं। इस कंपनी ने कर चोरी और विदेशों में धन जमा करने में दुनिया भर के हजारों लोगों को मदद की थी।

उल्लेखनीय है, पनामा पेपर्स में सैकड़ों भारतीय लोगों के भी नाम थे। किंतु भारत में6 अभी इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पनामा पेपर्स मामले में पद छोड़ना पड़ा, और उन्हें सजा भी हुई। किंतु भारत में पिछले साढे 4 वर्षों में इस मामले में कोई कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी।

Comments are closed.