ट्रेड पर ट्रंप की कार्रवाई से कंपनियां हो सकती हैं दिवालिया

पेइचिंग ।  चीन की सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आशंका जताते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के ट्रेड पर सख्त कार्रवाई से कई चीनी कंपनियां दिवालिया हो सकती हैं। चीनी अधिकारी ने इससे बचने के लिए फौरन कदम उठाने की बात कही है।

सुप्रीम पीपल्स कोर्ट की सलाहकार समिति के उपनिदेशक डु वानहुआ ने कहा ‎कि यह अनुमान लगाना काफी मुश्किल है कि ट्रेड वॉर कैसे आगे बढ़ेगा और किस हद तक जाएगा, लेकिन एक बात तय है कि अगर चीनी सामानों के आयात पर अमेरिका 60 अरब डॉलर, 200 अरब डॉलर या 500 अरब डॉलर के ऑर्डर के तहत टैरिफ्स लगाता है तो कई चीनी कंपनियां दिवालिया हो जाएंगी।

ट्रंप ने 34 अरब डॉलर के चीनी निर्यात पर 25 फीसदी का शुल्क लगाया है और उन्होंने धमकी दी है कि 200 अरब डॉलर के निर्यात पर 10 फीसदी शुल्क बढ़ाया जा सकता है। दरअसल, वॉशिंगटन इस तरह के कदमों को चीन के साथ कारोबारी घाटे को कम करने के तौर पर ले रहा है। उधर, चीन ने कुछ जवाबी कदम उठाएं हैं लेकिन कई चीनी विशेषज्ञ इस आधिकारिक प्रतिक्रिया से खुश नहीं हैं

क्योंकि इस तरह के हालात से ट्रेड वॉर आगे बढ़ रहा है। डु ने कहा कि न्यायपालिका को दिवालिएपन से जुड़े मामलों और जटिल मसलों का सामना करने के लिए तैयार हो जाना चाहिए, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया होगा। हमारी अदालतों को जल्द से जल्द ऐसे संभावित चीनी कॉर्पोरेट बैंकरप्सी को देखने की जरूरत है।

Comments are closed.