स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए कार्यों का विभाजन

जबलपुर, १२ अक्टूबर : निगमायुक्त चन्द्रमौलि शुक्ल द्वारा आदेश जारी कर स्वच्छ भारत सर्वेक्षण २०१८-१९ एव्ां शहर में फैल रही संक्रामक बीमारियों के मद्देनजर प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल जैन को संभाग क्रमांक ९,१०,११ एवं सी. एंड डी. प्रभारी, प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी आर.पी. गुप्ता को संभाग क्रमांक ८,१२,१४ एवं मलेरिया प्रभारी, ए.बी.सी. कार्य,

प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के.के. दुबे को संभाग क्रमांक ६,७,१५ एवं हॉका गैंग प्रभारी, प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी को संभाग क्रमांक १,२, एवं ३, प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी राज को संभाग क्रमांक ४,५ एवं १३ एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी वैभव श्रीवास्तव को डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य की मॉनिटरिंग एवं एस.बी.एम. सेल के साथ डॉक्यूमेंटेशन के कार्योंे का विभाजन किया गया है।

उपरोक्त समस्त प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अपने-अपने संभागों की सफाई कार्य की सूक्ष्म मॉनिटरिंग करते हुए प्रतिदिन कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कार्य एवं सफाई संरक्षकों की उपस्थिति पर नियंत्रण तथा बायोमैट्रिक्स मशीन में सफाई संरक्षकों,

सफाई श्रमिकों की उपस्थिति की मॉनिटरिंग, वार्डो की सफाई व्यवस्था पर नियंत्रण स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में किया जायेगा।

Comments are closed.