जत्रा संस्कार महोत्सव में ऐलिस महिला प्रशिक्षण संस्थान द्वारा लगाए गए स्टाल

जत्रा संस्कार महोत्सव में ऐलिस महिला प्रशिक्षण संस्थान द्वारा लगाए गए स्टाल no 57 पर पर्यावरण के लिए सुरक्षित व महिलाओ के स्वास्थ के लिए लाभकारी इको सेनेटरी नैपकिन आने वाले दर्शको के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है | बताते चले की ऐलिस महिला प्रशिक्षण संस्थान पिछले 17 वर्षो से महिलाओ के विकास के लिए कटिबद्ध है l
संस्था द्वारा चलाये जा रहे रोजगार परक प्रसिक्षणो के बाद प्रशिक्षित महिलाओ के द्वारा घर में ही पापड , बाटिक ,परिधान व पवित्रा सेनेटरी नैपकिन की बिक्री कर प्रशिक्षार्थियों ने स्वाभलंभन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाये है |सचिव श्रीमती श्रुति शर्मा ने बताया की संस्था ने स्वच्छ इंदौर ,स्वस्थ इंदौर की परिकल्पना को मूर्त रूप देने की पहल की है संस्था पर्यावरण के साथ ही महिलाओ की सुरक्षा के विषय को महत्ता देती आ रही है ,लगातार बढ़ते हुए सर्वाइकल कैंसर ,तथा माहवारी के दौरान होने वाली कई बीमारियों की वजह, गलत नैपकिन का प्रयोग करना है और इन् रोगो के लक्षण बहुत सामान्य व जानलेवा होते है तथा अन्य किसी भी नैपकिन को डिस्पोस करने पर वो पर्यावरण को प्रदूषित करते है l
अतः इसी दिशा में पवित्रा सेनिटरी नैपकिन आनयन चिप के साथ है जो की पूर्णतया biodigradable व सस्ती है | ऐलिस महिला प्रशिक्षण संस्थान की इस प्रयास को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के पुत्र व MPFC के अध्यक्ष श्री मिलिंद महाजन , जत्रा आयोजक श्री बलराम वर्मा व प्रवीणा अग्निहोत्री आदि अतिथियों ने स्वागत किया ,श्री महाजन ने कहा की माहवारी से जुडी जानकारी अभी भी कई पर्दो में बंद है जिसमे संस्था द्वारा आधुनिक तरीको से महिलाओ व पर्यावरण की तरफ उठा ये कदम प्रशंसनीय है | श्रीमती दीपिका चौधरी ,अनघा व उज्ज्वला अपने अपने हाथ के बनाये हुए सामानो के साथ उपस्थित रहे |

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Comments are closed.