इजरायल के साथ स्पाइक मिसाइल डील नही हुई रद, बातचीत फिर शुरू

नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि भारत से 50 करोड़ डॉलर की स्पाइक टैंक रोधी मिसाइल की डील रद नहीं हुई है और इस पर बातचीत चल रही है। इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। हालांकि, भारतीय पक्ष की इस पर कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है।

बयान में नेतन्याहू ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद भारतीय अधिकारियों ने उनसे कहा कि मिसाइल खरीद पर बातचीत फिर से पटरी पर लौट आई है। यह हमारे लिए बहुत अहम है। इस तरह के कई करार और होंगे।

उल्लेखनीय है कि इस माह के शुरू में स्पाइक मिसाइल बनाने वाली कंपनी ने कहा था कि भारत सरकार ने यह सौदा रद कर दिया है। इजरायल लगातार कोशिश कर रहा है कि सौदा रद न होने दी जाए। कम संख्या में ही सही भारत मिसाइलें खरीद ले।

News Source :- www.jagran.com

Comments are closed.