सपा -बसपा का चुनावी लोगों “साथी” जारी

न्यूज़ डेस्क : सपा -बसपा का चुनावी लोगों “साथी” जारी कर दोनों ने साथ मजबूत करने की संकेतिक घोषणा कर दी l इस लोगों के जारी होने के बाद 23 साल पुरानी सपा और बसपा की दुश्मनी कुछ और कम होती दिख रही है l समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के गठबंधन का लोगो जारी कर दिया गया है  और यह लोगों साइकिल हाथी से मिलकर बना है l  अखिलेश यादव ने इस लोगों को ट्वीट किया है उन्होंने लिखा है कि -यह वक्त महापरिवर्तन का है यूपी में सपा और बसपा अपने 23 साल पुरानी दुश्मनी को भूलाकर इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में आने से रोकने के लिए एक साथ आए हैं l

 

यही वजह है कि दोनों पार्टियों का चुनावी लोगों साइकिल के पहिए और हाथी के सूड को मिलाकर बनाया गया है ल लोगों का अर्थ दोनों पार्टियों को साथ लाने का है और अब दोनों पार्टी के कार्यकर्ता इसी लोगों के झंडे के साथ चुनावी मैदान को मैदान संभालेंगे l लोगों का टैगलाइन महागठबंधन से महा परिवर्तन रखा गया है l  साथी में “सा” का  अर्थ साइकिल और “थी” का अर्थ बहुजन समाज पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी से है l लोगों लाल और नीले रंग से बना है ,लोगों में साइकिल का पहिया लाल और हाथी की सूंड की बनाई गई है l  इस लोगों को जारी करते हुए अखिलेश ने इसकी रचनात्मकता की तारीफ की और इसे बनाने वाली टीम को बधाई दी है l 

Comments are closed.