डिजिटल मार्केटींग पर शहर में हुआ सेमिनार 

 सितम्बर 2018: मुबई के डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट राज पढियार द्वारा दि गई जानकारी के अनुसार आने वाले 10 से 15 साल में रोजगार के अवसर सबसे ज्यादा है | ऑनलाइन प्लेटफार्म से  विभिन्न क्षेत्र के व्यवसाय जुड़ रहे हे जिससे जॉब के अवसर खुलते जा रहे है| Linkedin की एक रिपोर्ट के अनुसार इंडिया में डिजिटल मार्केटिंग का करियर ग्रोथ 40 प्रतिशत बढ़ा है|  डिजिटल गुरुकुल के डायरेक्टर राज पढियार ने अपने सेमिनार में एक सफल  डिजिटल मार्केटर बनने के नए  तकनीक और उपाय बताए गये , जो भविष्य में आने वाली चुनोतियो को आसन करेगी और नए व्यवसाय को ऊचाई तक पहुचने में मददगार रहेगी| 
“डिजिटल मार्केटिंग के कई अलग- अलग क्षेत्रों को मिलाकर आने वाले वर्षो में सबसे ज्यादा नोकरी के अवसर होंगे डिजिटल मार्केटिंग में|”, डिजिटल गुरुकुल इंदौर के डायरेक्टर राज पढियार ने डिजिटल गुरुकुल इंस्टिट्यूट में आयोजित सेमिनार में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा| डिजिटल मार्केटिंग के बारे में आगे बताते हुए उन्होंने कहा, “ डिजिटल मार्केटिंग नया विषय होने के कारण युवाओ में काफ़ी लोकप्रिय हो रहा है | इसमें होने वाले कोर्सेस जैसे सोशल मीडिया मार्केटिंग , गूगल एडवर्ड, मोबाइल मार्केटिंग , ईमेल मार्केटिंग , ई-कॉमर्स आदि कई विषय डिजिटल मार्केटिंग में सीखे जा सकते है| अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए अब सभी लोग डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लेने लगे है और इसी का फ़ायदा कई लोगो को मिलेगा|” नया विषय होने की वजह से उन्होने सारी बाते विस्तार से विद्यार्थियों को बताई और अंत में विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये सवालो का जवाब भी दीया|
आज डिजिटल गुरुकुल में शहर के एक्सपर्ट ने बताया की डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा कोर्स है, जिसको करने के बाद किसि भी वर्ग के व्यक्ति न सिर्फ अपनी पसंद के जॉब पा सकता है बल्कि वह अपना खुदका स्टार्टअप भी शुरू कर सकता है| डिजिटल मार्केटिंग की मदद से कैसे  एक बिज़नसमैन अपने बिज़नस को आसानी से उँचाइयो तक ले जा सकता है डिजिटल गुरुकुल के डायरेक्टर राज पढियार  द्वारा बताया गया| डिजिटल मार्केटिंग में न सिर्फ सोशल मीडिया मार्केटिंग , गूगल एडवर्ड, मोबाइल मार्केटिंग , ईमेल मार्केटिंग , ई-कॉमर्स है बल्कि इसके अलावा भी कई मोडूल्स है| डिजिटल मार्केटिंग से युवा अपनी पसंद से घर बेठे फ्रेलान्सिंग के जरिये पैसा कमा  सकता है|डिजिटल गुरुकुल के इस सेमीनार में यह भी बताया गया की आप अपनी होबी को किस तरह करियर की चाबी बना सकते  है |
 

Comments are closed.