एसबीआई ने ब्याज दरें बढ़ाई

मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक (पीएसयू) भारतीय स्‍टेट बैंक ने ब्‍याज दरें बढ़ा दी हैं। नई ब्‍याज दरें सोमवार से से ही प्रभावी हो गई हैं। एसबीआई के इस कदम के बाद अन्य बैंक भी अपनी ब्याद दरों में बढ़ोत्तरी कर सकते हैं। एसबीआई ने सोमवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्‍ट बेस्‍ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर 8.50 से बढ़ाकर 8.55 प्रतिशत कर दिया गया है।

जबकि दो वर्ष का एमसीएलआर 8.60 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.65 प्रतिशत कर दिया है। तीन साल की अवधि के लिए एसबीआई ने एमली 8.70 प्रतिशत से बढ़ा कर 8.75 प्रतिशत कर दिया है। एसबीआई ने बेस रेट और बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (बीपीएलआर) में भी 10 दिसम्बर से इजाफा किया है। बैंक ने प्राइम लेंडिंग रेट 13.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 13.80 प्रतिशत कर दिया है। इसमें भी एसबीआई ने 0.05 प्रतिशत का इजाफा किया है। इसी तरह, बेस रेट भी 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 9.05 प्रतिशत कर दिया है।

Comments are closed.