लैंडफिल साइट को लेकर जनता को गुमराह कर रही भाजपा: आप

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि लैंडफिल साइट को लेकर दिल्ली की जनता में भाजपा झूठ फैला रही है। बुधवार को ‘आप’ मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने कहा कि दिल्ली में कूड़े का निस्तारण एक विकट समस्या है। इस समस्या के समाधान की जिम्मेदारी भाजपा शासित एमसीडी की है।

पांडेय ने कहा कि ऐसे कई मौके आए हैं, जब निचली अदालत से लेकर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भी निगम को बुरी तरह लताड़ा है। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद डीडीए ने उत्तरी दिल्ली में नगर निगमों को दो लैंडफिल साइट आवंटित की है। एक लैंडफिल साइट 88 एकड़ में सोनिया विहार के इलाके में और दूसरी 44.7 एकड़ में घोंडा के इलाके में है।

‘आप’ प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने कहा यह भी कि जैसे ही लैंडफिल के लिए जमीन आवंटित हुई तो भाजपा ने इस पर एक दूषित राजनीति करते हुए जनता को बरगलाना और झूठ बोलना शुरू कर दिया है।

Comments are closed.