Samsung galaxy ऑन नेक्स्ट का सस्ता वेरिएंट लॉन्च, इनसे होगा मुकाबला

नई दिल्ली। नए साल के मौके पर दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट का एक सस्ता वेरिएंट लॉन्च किया है। वर्ष 2017 में कंपनी का यह फोन अपने सेगमेंट में काफी सफल रहा था। इस फोन का 16 जीबी वेरिएंट सेल के लिए भारत में केवल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सबसे पहले अक्टूबर 2016 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद अप्रैल 2017 में इसका 64 जीबी वेरिएंट लॉन्च किया गया।

क्या है सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्सट की भारत में कीमत-
सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट के 16 जीबी वेरिएंट की भारत में कीमत 10,999 रुपये है। मौजूदा समय में यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है और साइट पर 2018 मोबाइल बोनांजा सेल चल रही है। इसके अंतर्गत गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट पर 1000 रुपये की छूट उपलब्ध है। यह सेल 5 जनवरी को खत्म हो रही है।

क्या है सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट के फीचर्स-
सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट में 5.5 इंच का पुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इस ड्युल सिम फोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस फोन में 1.6 गीगाहर्ट्स का ऑक्टा कोर Exynos 7870 एसओसी प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे में फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग और एलईडी फ्लैश जैसे फीचर्स हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट की इनसे होगी टक्कर-

10 हजार रुपये से कम कीमत में 2017 के अंत में लॉन्च हुए ये स्मार्टफोन्स

शाओमी रेडमी Y1:
शाओमी रेडमी Y1 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है जिसपर MIUI 9 की स्कीन दी गई है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और एलईडी सेल्फी लाइट के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है।

पैनासोनिक एलुगा I5:
Panasonic Eluga I5 की कीमत 8,990 रुपये है। इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 20×1280 है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। इसमें 13 मेगापिक्सल कैमरा का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2500 एमएएच बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, 3जी, 2जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, जीपीआरएस, एफएम रेडियो, ड्यूल-सिम और माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

Comio S1:
यह फोन 8999 रुपये में उपलब्ध है। इसमें 5.2 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1280 है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर MTK6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2700 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Comments are closed.