Samsung Galaxy C9 Pro की कीमत में फिर कटौती, जानें नया दाम

6 जीबी रैम स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखने वाले यूज़र के लिए अच्छी खबर है। ऐसा लगता है कि सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो की कीमत में एक और कटौती की गई है। Samsung Galaxy C9 Pro की ताज़ा कीमत 29,900 रुपये है। हैंडसेट नई कीमत के साथ सैमसंग की ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध है। सैमसंग के इस फोन को फ्लिपकार्ट और अमेज़न इंडिया पर भी 29,900 रुपये में बेचा जा रहा है। गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने इस कटौती के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। संभव है कि यह कटौती त्योहारी सीज़न के लिए हो।

इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो का दाम 5,000 रुपये कम हुआ था। यह कटौती जून में की गई थी। याद रहे कि सैमसंग का यह फोन भारत में फरवरी महीने में 36,900 रुपये में लॉन्च हुआ था।

सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन 4जी डुअल सिम स्मार्टफोन है। फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसमें एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने पहली बार अपने किसी डिवाइस में 6 जीबी रैम दिया है। इस फोन में 6 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है।

बात करें कैमरे की तो गैलेक्सी सी9 प्रो में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा है। 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अपर्चर एफ/1.9 और एक डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं, सेल्फी कैमरे के लिए भी यही अपर्चर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

गैलेक्सी सी9 प्रो में फिज़िकल बटन में ही एक फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है। इस फोन को पावर देने का काम करेगी 4000 एमएएच की बैटरी जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 4जी एलटीई के अलावा कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो में ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। गैलेक्सी सी9 प्रो का डाइमेंशन 162.9×80.7×6.9 मिलीमीटर और वज़न 189 ग्राम है।

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.