रेडमी नोट 5 प्रो, मी मैक्स 2 और हॉनर 7X में: बजट के साथ आपकी पसंद के हैं ये फोन

नई दिल्ली । अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए। हम आपको रेडमी नोट 5 प्रो, मी मैक्स 2 और हॉनर 7X स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे पढ़ने के बाद आप अपनी पसंद के स्मार्टफोन को चुन सकेंगे। तो डालते हैं इन स्मार्टफोन पर एक नजर।

Xiaomi Redmi Note 5 Pro- रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 2160×1920 पिक्सल है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। डिवाइस में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का चिपसेट लगा है। फोन 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। बात करें इसके कैमरे की, तो फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा लगा है। वहीं इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। रेडमी नोट 5 प्रो के 4जीबी रैम फोन की कीमत 13,999 रुपये है जबकि 6जीबी रैम फोन की कीमत 16,999 रुपये है।

Mi Max 2- मी मैक्स 2 में 6.44 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। फोन 4जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। डिवाइस 2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन में फोटोग्राफी के लिए पीडीएएफ और एचडीआर जैसे फीचर दिए गए हैं। फोन में 5300 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन ड्यूल सिम को भी स्पोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें ड्यूल स्पीकर्स दिए गए है। मी मैक्स 2 के 33जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 13,990 रुपये है जबकि 64जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 15,990 रुपये है।

Honor 7X- हॉनर 7 एक्स में 5.93 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 2160×1080 पिक्सल है। डिवाइस का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 4 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट EMUI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। डिवाइस 2.36GHz Kirin 659 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन ड्यूल सिम को भी स्पोर्ट करता है। हॉनर 7 एक्स के 32जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 12,999 रुपये है जबकि 64जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 15,999 रुपये है।

Comments are closed.