रिपब्लिक डे 2018 प्लान्स में जियो कम कीमत में दे रहा 50 प्रतिशत अधिक डाटा

नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनियों के बीच चल रही टैरिफ वॉर में कई बड़ी कंपनियां रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर दे रही हैं। इसी के चलते रिलायंस जियो हैप्पी नई ईयर प्लान्स लाने के कुछ दो हफ्ते बाद ही नए प्लान्स लेकर आया है। कंपनी के अनुसार इन प्लान्स को पहले के प्लान्स के मुकाबले 50 रुपये कम कीमत का रखा गया है। इसी के साथ इन प्लान्स में यूजर्स को 50 प्रतिशत अधिक बेनिफिट्स भी मिलेंगे।

जियो रिपब्लिक डे 2018 प्लान्स की डिटेल्स

जानकारी के अनुसार जियो रिपब्लिक डे 2018 प्लान्स 98 रुपये से शुरू होकर 498 रुपये तक हैं। जियो ने पहले के हर प्लान की कीमत को 50 रुपये घटा दिया है और 50 प्रतिशत अधिक डाटा बेनिफिट दिया है।

जियो 98 रुपये प्लान

जियो अब यूजर्स को 98 रुपये में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 2GB 4G डाटा दे रहा है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। यही प्लान पहले 14 दिन की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध था। लेकिन अब इसकी वैलिडिटी दोगुनी कर दी गई है।

1.5GB डाटा प्रति दिन प्लान्स

जियो ने 1.5GB डाटा प्रति दिन दे रहे प्लान्स की कीमत को 50 रुपये कम कर दिया है। अब इन प्लान्स की कीमत 149 रुपये से शुरू होती है। 149 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

  • 349 रुपये का प्लान 70 दिनों के लिए बेनिफिट्स देगा।
  • 399 रुपये का प्लान अब 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है।
  • 449 रुपये का प्लान 91 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा।

इसी तरह, अब 149 रुपये के प्लान में 42GB डाटा, 349 रुपये के प्लान में 105GB डाटा, 399 रुपये के प्लान में 126GB डाटा और 449 रुपये के प्लान में 136GB डाटा मिलेगा। इसका मतलब हर प्लान में 1.5GB डाटा प्रति दिन मिल रहा है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कालिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन सम्मिलित है।

2GB डाटा प्रति दिन प्लान्स

इससे पहले जियो 2GB प्रति दिन का केवल एक प्लान ऑफर कर रहा था। अब कंपनी ने 2GB प्रति दिन के चार प्लान पेश किए हैं। इन प्लान्स में केवल 1.5GB डाटा प्रति दिन से 2GB डाटा प्रति दिन का बदलाव किया गया है। अब 198 रुपये के प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए 2GB डाटा प्रति दिन मिलेगा। इसका मतलब यूजर्स को मात्र 198 रुपये में कुल 56GB डाटा मिलेगा।

  • 398 रुपये के प्लान में अब 140GB डाटा 70 दिनों के लिए मिलेगा।
  • 448 रुपये के प्लान में 168GB डाटा मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है, जिसमें रोज 2GB डाटा मिलेगा।
  • 498 रुपये के प्लान में यूजर्स को 182GB मिलेगा। इसमें भी यूजर्स को 2GB डाटा प्रति दिन मिल रहा है। ये सभी नए प्लान्स 26 जनवरी 2018 से उपलब्ध होंगे।

अब देखना यह है की अन्य टेलिकॉम कंपनियां जियो के इन प्लान्स की टक्कर में किस-तरह के प्लान्स लेकर आती है। इन प्लान्स के बाद टेलिकॉम इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा और बढ़ने वाली है।

Comments are closed.