राजीव शुक्ल ने किया आईपीएल मीडिया राइट्स नीलामी से किनारा

नई दिल्ली: आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ल ने यह घोषणा की है की वो आईपीएल मीडिया राइट्स की नीलामी में हिस्सा नहीं लेंगे l शुक्ल ने आईपीएल मीडिया राइट्स नीलामी से अपने को अलग रखने का फैसला किया है l यह नीलामी 4 सितम्बर को होने वाली है l 

इस बार की मीडिया नीलामी में हिस्सा लेने के लिए 24 कंपनियो ने दस्तावेज को ख़रीदा है और बोर्ड को उम्मीद है की इस बार अच्छी बोलो निकलेंगी l इस बार बोर्ड ने मीडिया राइट्स को तीन भागों में बता है टेलीविज़न राइट्स, डिजिटल राइट्स और मीडिया राइट्स शामिल है l बोर्ड ने इसके लिए इसी महीने इसकी प्रक्रिया शुरु की थी l 

इसबार मुख्य मुकाबला टेलीविज़न राइट्स के लिए सोनी नेटवर्क और स्टार नेटवर्क के बीच होने की संभावना थी परन्तु डिस्कवरी चैनल के डी स्पोर्ट्स के इस मुकाबले में शामिल हो जाने से यह मुकाबला और कड़ा हो गया है l साथ ही इस रेस मे एयरटेल, जिओ , ट्विटर और फेसबुक भी है l यह नुलामी इस महीने की 4 तारीख को होगी और यह ब्राडकास्टिंग राइट्स की नीलामी 5 सालों के लिए किया जा रहा है l   

 

 

Comments are closed.