अमृतसर के लिेए रवाना हुए राजेश-नूपुर, जानें पुलिस से हाथ जोड़कर क्यों कहा ‘Please’

नोएडा । डासना जेल से सोमवार को रिहा होने के बाद तलवार दंपती मंगलवार सुबह अमृतसर स्वर्ण मंदिर मत्था टेकने के लिए रवाना हो गए। जेल सूत्रों की मानें तो तलवार दंपती ने जेल से रिहा होने के लिए मन्नत मांगी थी और मन्नत पूरी होने पर मत्था टेकने की बात कही थी।

इसी के मद्देनजर राजेश और नूपुर तलवार आज सुबह नोएडा से पंजाब के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों काले रंग की ऑडी कार से रवाना हुए हैं। इस दौरान सुरक्षा के तहत पुलिस के पीछे लगने पर हाथ जोड़कर पुलिस को साथ न चलने का इशारा किया।

आरुषि के नाना चिटनिस ने कहा कि बेटी की आत्मा शांति के लिए स्वर्ण मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थल पर जा रहे हैं। उनके मुताबिक, दोनों तीन दिन बाद वापस लौटेंगे।

इससे पहले सोमवार शाम को दोनों डासना जेल से रिहा हुए। आरुषि-हेमराज हत्याकांड इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद दोनों को रिहा किया गया।

रिहाई के बाद नोएडा स्थित घर पर रात भर रिश्तेदारों व मित्रों का आना लगा रहा। आरुषि के दोस्तों ने भी राजेश तलवार से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने किसी से ज्यादा बात नहीं की।

News Source: jagran.com

Comments are closed.