प्रोग्रेसिव एजुकेशन के अन्नपूर्णा और दुधिया परिसर का 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा l

आईएससी और आईसीएसइ 2018 के 10 वी और 12 वी के रिजल्ट घोषित

 

 मई 2018 इंदौर : शिक्षा की गुणवत्ता की बात की जाए तो प्रोग्रेसिव एजुकेशन स्कूल हमेशा आगे रहा है, अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को इस बार फिर प्रमाणित करते हुए स्कूलआईएससी और आईसीएसइ 2018 के 10 वी और 12 वी के रिजल्ट  में प्रोग्रसिव एजुकेशन के छात्रो ने शानदार प्रदर्शन किया है l इस बार आईएससी द्वारा घोषित 12 वी के रिजल्ट मेंउच्चतम प्रतिशत 94 प्रतिशत रहा  जिसमे प्रोग्रसिव एजुकेशन के अन्नपूर्णा स्थित परिसर के 17 प्रतिशत छात्रो ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए  और इसी के साथआईसीएसइ 10 वी क्लास में उच्चतम प्रतिशत 92 प्रतिशत रहा  जिसमे प्रोग्रसिव एजुकेशन के अन्नपूर्णा स्थित परिसर के 19 प्रतिशत छात्रो ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए l

प्रोग्रेसिव एजुकेशन स्कूल के संस्थापक कर्नल अनिल काक (से. नि.) ने बताया कि – आईएससी और आईसीएसइ लेवल पर प्रोग्रेसिव एजुकेशन के अन्नपूर्णा और दुधिया परिसर का100 प्रतिशत रिजल्ट रहा है l  हमारे दुधिया कैंपस के 10वी बोर्ड का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा जिसमे विद्यार्थियों ने उच्चतम 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया पुरे बैच में से 54 प्रतिशतविद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत के ऊपर अंक प्राप्त किये और पूरे बैच के 92 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत के ऊपर अंक प्राप्त किये है l आज जो भी परिणाम 10 वी और 12 वी के आए है उससे बहुत ही प्रसन्नता हो रही है, ये हमें छात्रो के कठिन परिश्रम और प्रोग्रसिव टीम के लगातार प्रयासों से प्राप्त हुई है l जिसके लिए ये सभी बधाई के पात्र है और मैं इन सभी छात्रो के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ l प्रोग्रसिव एजुकेशन के अन्नपूर्णा कैंपस के 12 वी के तनिष्क गोयल  ने 93.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और 10 वी के यश गुप्ता ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है l

 

Comments are closed.