पाक बल्लेबाज अजीब तरीके से हुआ आउट

आबू धाबी :  ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक अजीब वाकया देखने में आया है। अजहर अली चौका लगाने की गलतफहमी के चलते रन आउट हो गए और इस कारण मजाक के पात्र भी बने।

पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने हालांकि 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अजहर ने पीटर सिडल की गेंद पर शॉट लगाया और गेंद किनारा लेते हुए गली के पास से निकल गई हालांकि गेंद बाउंड्री लाइन से जरा पहले रुक गई। मिशेल स्टार्क ने गेंद का पीछा किया और उसे विकेटकीपर टिन पेन की ओर फेंका।

अजहर इससे निश्चिंत नजर आए क्योंकि उन्हें लगा कि गेंद बाउंड्री पार कर गई। वह दूसरे छोर पर मौजूद असद शफीक से कुछ बातें कर रहे थे कि पेन ने बिना कोई गलती किए विकेट गिरा दिया।

अजहर ने 141 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके लगे। वह इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 15 रन बना पाए थे। 33 वर्षीय अजहर अली इससे पहले दुबई में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे।

उन्होंने पहली पारी में 18 और दूसरी पारी में केवल 4 रन बनाए थे। अजहर के इस तरीके से रन आउट होने पर सोशल मीडिया पर वह चर्चा का केंद्र बन गए हैं।

Comments are closed.