गरीब बच्चों की शिक्षा के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है   “फन एन फूड फेस्टिवल”

20 फ़रवरी को सुरभि गार्डन में होगा आयोजन | श्रीमति आशा कैलाश विजयवर्गीय और रचना गुप्ता होगी मुख्य अतिथि |इंजीनियरिंग के छात्रों का एक ग्रुप भी कर रहा है अपने जेब खर्च को बचा कर इन बच्चो को शिक्षा देने का कार्य |पूर्णता नि:शुल्क होगा आयोजन |

इंदौर 16 फरवरी 19 | शिक्षा का अधिकार हर बच्चे का होता,समाज में अगर हर परिवार एक बच्चे को शिक्षा प्रदान करने का जिम्मा उठा ले तो हर बच्चा शिक्षित होगा इस सोच को ले कर 20 फ़रवरी को क्वींस ग्रुप द्वारा सुरभि गार्डन में “फन एन फूड फेस्टिवल” का आयोजन किया जा रहा है क्वींस ग्रुप में इंदौर शहर के कई गणमान्य जुड़े है जो  वर्तमान में भी 20 से अधिक ऐसे बच्चो की शिक्षा का जिम्मा अपने कंधो पर लिए हुवे है |

 

मुख्य आयोजक श्वेता खनुजा ने बताया की – क्वींस ग्रुप पिछले कई वर्षो से समाज सेवा का कार्य कर रहा है वर्तमान में हम तरह तरह के सोशल कार्य करते है इस फेस्टिवल का मुख्य उदेश्य इंदौर वासियों को प्रेरित करना है फूड फेस्टिवल को अत्यधिक रोचक बनाने के लिये  लकी ड्रा, टॉक शो,तंबोला गेम, पंजाबी डांस ,गिद्दा ,भांगड़ा  के कई आकर्षक इंतजाम किए गए हैं | साथ ही साथ सदस्यों द्वारा कई सामाजिक,आर्थिक ,स्वास्थ्य सम्बंधित परियोजनाओं पर भी चर्चा की जायेगी |फूड फेस्टिवल के लिए विशेष तौर पर पंजाबी एंकर को बुलवाया गया है जो की मस्ती भरे पंजाबी अंदांज से फूड फेस्टिवल को अधिक रोचक बनायेगे | जेब खर्च को बचा कर इन बच्चो को शिक्षा देने का कार्य करने वाले  इंजीनियरिंग के छात्रों के ग्रुप को भी इस आयोजन में सम्मानित किया जायेगा  

Comments are closed.