अब रेल ट्रैक की जांच करेगी डायनेमिक टेम्पिंग एक्सप्रेस

नई दिल्ली । भारतीय रेल ने मशीन से ट्रैक के बेहतर रखरखाव के लिए अत्याधुनिक तीन नई मशीनें 09-3एक्स डायनेमिक टेम्पिंग एक्सप्रेस शामिल की है। मालूम हो कि यह उन्नत प्रौद्योगिकी सिमुलेटर वर्तमान में भारत समेत केवल पांच देशों में उपलब्ध है। रेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, इन मशीनों का उद्घाटन फरीदाबाद में रेलवे बोर्ड के सदस्य (इंजीनियरिंग) एम.के.गुप्ता ने किया। बयान में कहा गया है कि 27 करोड़ रुपये प्रति मशीन लागत वाली नई 09-3एक्स डायनेमिक टेम्पिंग एक्सप्रेस विविध कार्यो, जिसे अबतक विभिन्न मशीनों द्वारा किया जाता रहा है, से संबंधित नवीनतम उच्च आउटपुट समेकित टेम्पिंग मशीन है। यह एक ही साथ तीन स्लीपर्स को टेम्प कर सकती है। किया गया कार्य गुणवत्तापूर्ण है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए पोस्ट टैम्पिंग ट्रैक मानकों को स्टेबलाइज कर सकती है तथा उनकी माप कर सकती है।
बयान के अनुसार, इन मशीनों का विनिर्माण आयातित कंपोनेंट्स के साथ मेक इन इंडिया के तहत भारत में किया गया है। अगले तीन वर्षो के दौरान भारतीय रेल रखरखाव बेड़े में ऐसी 42 और मशीनों को शामिल करने की योजना बनाई गई है। बयान में कहा गया है कि इससे भारतीय रेल में पटरियों के रखरखाव में सुरक्षा, विश्वसनीयता में और बेहतरी आएगी।

Comments are closed.