नितिन गडकरी ने कहा- ‘लगता था सत्ता में नहीं आएंगे, इसलिए किए बड़े वादे’

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक वीडियो साझा किया जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कथित तौर पर यह कहते नजर आते हैं कि उनकी पार्टी ने लोगों से ‘ऊंचे- ऊंचे वादे’ किए. राहुल गांधी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है,

जिसमें केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मराठी में बोलते हुए नजर आ रहे हैं. कथित तौर पर वीडियो में गडकरी कह रहे हैं कि उन्होंने (भाजपा नेताओं ने) कभी सोचा नहीं था कि वे सत्ता में आ जाएंगे और उन्हें ‘ऊंचे वादे’ करने का सुझाव दिया गया.

वैसे न तो इस कथित संवाद की तारीख और न ही, यह बात कि वह किस सरकार का जिक्र कर रहे हैं, स्पष्ट है.बीजेपी महाराष्ट्र और केंद्र दोनों जगह सत्ता में है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘सही कहा. लोग भी सोचते हैं कि सरकार ने उनके सपनों और आकांक्षाओं को अपने लालच का शिकार बनाया.’’

गडकरी का यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है, जब कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां राफेल, विकास समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास कर रही हैं. उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में रैलियों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साध चुके हैं.

News Source : http://zeenews.india.com/hindi/india

Comments are closed.